logo

CM हेमंत सोरेन ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री से श्रमिकों की सुरक्षित रेस्क्यू का किया आग्रह, कहा- झारखंड सरकार हर जरूरी मदद के लिए तैयार 

HEMANTSINGLE9.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में शनिवार को श्रीशैलम की निर्माणाधीन सुरंग की छत गिरने से 8 श्रमिक फंस गए हैं। इनमें से 3 श्रमिक झारखंड के भी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस संबंध में तेलंगाना मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी से आग्रह किया है कि वे झारखंड के श्रमिक समेत अन्य राज्यों के भी सभी श्रमिकों को रेस्क्यू मदद पहुंचाएं। 

उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडस एक्स पर कहा ''तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल टनल हादसे में झारखंड समेत अन्य राज्यों के कुछ श्रमिकों के फंसे होने की खबर मिली है। तेलंगाना के माननीय मुख्यमंत्री श्री ए रेवंत रेड्डी जी से आग्रह है कि टनल हादसे में हरसंभव रेस्क्यू मदद पहुंचाने की कृपा करें। मैं मरांग बुरु से हादसे में फंसे सभी श्रमिकों के सुरक्षित होने की कामना करता हूं। झारखंड सरकार, तेलंगाना सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर हर पल की जानकारी ले रही है तथा हर जरूरी मदद पहुंचाने के लिए तैयार है।'' 


 

Tags - Jharkhand News Latest News Telangana News 8 Laborers Trapped Tunnel Srisailam Come Hemant Soren