रांची
कोयला कर्मियों के भविष्य निधि (PF) पर वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 7.6 प्रतिशत ब्याज दर तय की गई है। यह दर पिछले वर्ष की तरह ही बनी रहेगी। शुक्रवार को हैदराबाद में आयोजित सीएम PFO (कोल माइन्स प्रॉविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन) बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक में इस पर सहमति बनी। यह ब्याज दर वित्त मंत्रालय की स्वीकृति के बाद PF फंड में जोड़ी जाएगी। बैठक की अध्यक्षता कोयला सचिव विक्रमदेव दत्त ने की।
पेंशन फंड को सुदृढ़ करने पर चर्चा
बैठक में पेंशन फंड को सुदृढ़ करने के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई। हालांकि, इस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं हो पाया। पेंशन में बदलाव और इसे मजबूत करने के लिए विभिन्न सुझाव सामने आए। सुझाव दिया गया कि कोल इंडिया प्रति टन कोयला उत्पादन पर 20-25 रुपये सेस देकर पेंशन फंड को मजबूत करे।
यूनिफाइड पेंशन स्कीम और सुधार की मांग
एटक के रमेंद्र कुमार ने पेंशन में बदलाव और वृद्धि की मांग उठाई। कुछ सदस्यों ने केंद्र सरकार की यूनिफाइड पेंशन स्कीम लागू करने का सुझाव दिया। पेंशन फंड को लेकर गठित कमेटी की निष्क्रियता पर भी चर्चा हुई।
पेंशन फंड के निवेश की निगरानी के लिए क्रिसिल को सलाहकार के रूप में नियुक्त करने का निर्णय लिया गया। बताया गया कि PF फंड से कम आमदनी होने के कारण ब्याज दर सीमित है। बेहतर निवेश से अधिक आमदनी और उच्च ब्याज दर संभव होगी।
अगली बैठक में पेंशन फंड रेगुलेटरी अथॉरिटी (PFआरडीए) की मौजूदगी में इस मुद्दे पर ठोस निर्णय की उम्मीद है। वहीं, कोल इंडिया से पेंशन फंड सुधार के लिए ठोस सुझाव के साथ आने को कहा गया है।