logo

पुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुचारिता मोहंती ने लौटाया टिकट, कहा- चुनाव प्रचार के लिए फंड नहीं दे पा रही पार्टी

suchita.jpg

द फॉलोअप डेस्क
लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। ओडिशा के पुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुचारिता मोहंती ने अपना टिकट वापस कर दिया है। सुचारिता मोहंती ने चुनाव प्रचार के लिए पार्टी की ओर से प्रर्याप्त फंड नहीं मिलने का हवाला देकर अपना टिकट लौटाया है। इस बाबत उन्होंने पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल को चिट्ठी लिखी है। जिसमें सुचारिता ने कहा है कि 'मैंने चुनाव लड़ने के लिए पब्लिक फंडिंग का सहारा लिया... अपने कैम्पेन में कम से कम खर्च करने का प्रयास किया, इसके बावजूद मैं आर्थिक आर्थिक रूप से संघर्ष करती रही और एक प्रभावशाली चुनाव प्रचार अभियान कायम नहीं कर सकी। बता दें कि पुरी लोकसभा सीट के लिए 25 मई को मतदान होना है।


खुद ही चुनाव प्रचार का खर्चा उठाने को कहा गया

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुचारिता मोहंती ने लिखा कि पुरी लोकसभा सीट पर हमारा चुनाव प्रचार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है क्योंकि पार्टी ने मुझे चुनाव के लिए फंडिंग देने से इनकार कर दिया। ओडिशा कांग्रेस के प्रभारी डॉ अजॉय कुमार ने मुझे खुद ही चुनाव प्रचार का खर्चा उठाने को कहा। सुचारिता मोहंती ने लिखा कि वह एक नौकरीपेशा पत्रकार रहीं, जो 10 साल पहले ही राजनीति में सक्रिय हुईं। मैंने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकी और चुनाव प्रचार के लिए लोगों से भी दान लेने की कोशिश की, लेकिन उसमें भी सफलता नहीं मिली। मैंने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से भी अपील की कि वह पार्टी फंड से जरूरी फंडिंग करें ताकि पुरी लोकसभा सीट पर प्रभावशाली प्रचार किया जा सके। मोहंती ने लिखा कि सिर्फ फंड की कमी ही हमें पुरी लोकसभा सीट जीतने से रोक सकती है क्योंकि मैं अपने दम पर चुनाव प्रचार जारी रखने में सक्षम नहीं हूं। मोहंती ने पार्टी टिकट लौटाते हुए कहा कि वह एक कांग्रेसी महिला हैं और कांग्रेस के मूल्य उनके डीएनए में हैं। मोहंती ने लिखा कि 'मैं आगे भी कांग्रेस की सिपाही रहूंगी।'

इंदौर प्रत्याशी सहित कई लौटा चुके हैं पर्चा
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस के कई उम्मीदवार अबतक अपना टिकट वापस कर चुके हैं। सुचरिता मोहंती से पहले गुजरात की सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा निरस्त हो गया था। बसपा सहित अन्य प्रत्याशियों ने भी अपना पर्चा वापस ले लिया था। इसके बाद 22 अप्रैल को बीजेपी प्रत्याशी मुकेश दलाल को निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया था।इधर, मध्य प्रदेश की इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने अक्षय कांति बम ने 29 अप्रैल को अपना पर्चा वापस ले लिया था और फिर भाजपा में शामिल हो गए थे।
 

Tags - Loksabha electionPuri loksabha seatLoksabha election 2024