logo

नूपुर शर्मा मामला : पीएम की चुप्पी पर कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने किया सवाल ,जताई हैरानी 

chidambaram.jpg

नई दिल्ली :
बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की पैगम्बर मोहम्मद पर टिप्पणी के बाद पीएम की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इतने लम्बे समय तक पीएम की चुप्पी पर पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने सवाल उठाए है। उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को आपत्तिजनक बयान आने के तुरंत बाद ही बोलना चाहिए था। 

राहुल गाँधी को मिले समन पर बोले चिदंबरम 
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी को कल ED के समक्ष पेश होना है।  प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा राहुल गाँधी को दिए समन को बेबुनियाद ठहराते हुए चिदंबरम ने कहा, शायद ईडी के अधिकार क्षेत्र में बीजेपी के नेता नहीं आते। 

नूपुर को भाजपा ने पार्टी से निलंबित किया, फिर भी हुए विरोध प्रदर्शन 
बीते महीने मई में बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक टेलीविज़न डिबेट के दौरान पैग़ंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी दी थी। इस बयान पर कई इस्लामी देशों ने भारत के सामने आधिकारिक तौर पर आपत्ति दर्ज कराई थी। हालाँकि, बयान के दस दिन बाद बीजेपी ने नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया था लेकिन, शर्मा की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन जारी है।इसी कड़ी में शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद देश के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन देखे गए।