logo

दिल्ली : सत्ता में मेरी दिलचस्पी नहीं, मैं देश को समझना चाहता हूं: राहुल गांधी

RAHULGANDHI1.jpg

दिल्ली: 

राजधानी दिल्ली में एक बुक लांच कार्यक्रम में शामिल हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे ऐसे राजनेता हैं जो हमेशा सत्ता की खोज में रहते हैं। वे हमेशा विचार करते हैं कि कैसे सत्ता प्राप्त की जाए। राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी की एकमात्र आकांक्षा सत्ता है।

 

देश को समझने का प्रयास करता हूं! 
राहुल गांधी ने कहा कि मैं सत्ता केंद्र में पैदा हुआ था लेकिन, ईमानदारी से कहूं तो मुझे इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है। राहुल गांधी ने कहा कि सत्ता हासिल करने की बजाय मैं देश को समझने का प्रयास कर रहा हूं। राहुल गांधी ने महंगाई और बेरोजगारी को लेकर भी केंद्र पर हमला बोला। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का आरोप लगाया। 

मौजूदा वक्त में संविधान को बचाना होगा
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हमें संविधान की रक्षा करनी है। संविधान को बचाने के लिए हमें अपनी संस्थाओं की भी रक्षा करनी होगी। राहुल गांधी ने कहा कि फिलहाल सभी संस्थाओं पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कब्जा है।