दिल्ली:
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में वित्तीय वर्ष 2022-23 का आम बजट पेश किया। अब बजट पर विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शशि थरूर ने बजट को बेहद निराशाजनक और एक फुस्स पटाका बताया। उन्होंने कहा कि ऐसा लगा कि बजट में कुछ नहीं है। शशि थरूर ने कहा कि ये आश्चर्यजनक रूप से निराशाजनक बजट है। शशि थरूर ने कहा कि जब आप बजट भाषण सुनते हैं तो आपको उम्मीद होती है कि इसमें मनरेगा, रक्षा और जनता की जरूरी प्राथमिकताओं का जिक्र होगा लेकिन इस बजट में ऐसा कुछ भी नहीं है।
आम नागरिकों के लिए कुछ नहीं है!
शशि थरूर ने कहा कि जहां तक डिजिटल मुद्रा का संबंध है बहुत स्पष्ट है कि सरकार उस दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि जहां तक मेरी जानकारी है। बतौर प्रस्ताव हम इसकी आलोचना नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी मुख्य चिंका इस बात पर है कि बजट में आम नागरिकों के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया है। ये चिंताजनक है।
देश भयानक मुद्रास्फीति का सामना कर रहा
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि हम भयानक मुद्रास्फीति का सामना कर रहे हैं। मध्यम वर्गीय लोगों को कोई राहत नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा बजट है जो अच्छे दिनों को मृगतृष्णा को और दूर धकेलता दिख रहा है। उन्होंने कहा कि भारत फिलहाल 100 पर है। हमें अच्छे दिनों के लिए और 25 साल इंतजार करना होगा।