logo

कांग्रेस ने कहा-हादसे के वक्त क्यों नहीं काम आया आपका कवच प्रणाली, इस्तीफा दें रेल मंत्री 

raila.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे ने रेलवे की व्यवस्था पर भी सवाल उठा दिए है। कांग्रेस ने रेल मंत्री  के कवच सिस्टम को लेकर भी सवाल उठाए है। विपक्षी दल सवाल उठा रहे हैं कि जब यह हादसा हुआ तब रेल मंत्री का प्रचार किया हुआ कवच सिस्टम क्यो नहीं इस्तेमाल में आया। विपक्षी दलों ने सरकार को सीधे निशाने पर लिया है। कांग्रेस यूथ विंग अध्यक्ष बी श्रीनिवास ने कहा कि रेल मंत्री कवच सुरक्षा तकनीक के बारे में खूब बखान करते थे उसका क्या हुआ। राष्ट्रीय जनता दल ने अपने सोशल मिडिया हैंडल पर लिखा है कि कवच में भी कांड हो गया और रेल मंत्री से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा है कि मोदी सरकार को र्सिफ वंदे भारत ट्रेन महत्वपूर्ण है। शिवसेना ने भी उनका सर्मथन करते हुए कहा है कि रेल मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। बता दें कि इस हादसे में अब तक 300 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। 1000 से अधिक लोग घायल हैं। 


पीएम ने की बैठक 
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना के संबंध में स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में चर्चा की गई कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ और अब घायलों का किस तरह राहत और बचाव किया जाएगा। बैठक हो गई है। अब पीएम मोदी बालासोर में दुर्घटनास्थल का दौरा कर  कटक के अस्पताल जाएंगे। वह ओडिशा के अपने दौरे के दौरान ट्रेन दुर्घटना के मद्देनजर स्थिति की समीक्षा करेंगे। अभी प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी बालासोर पहुंचे। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटनास्थल का दौरा किया। वैष्णव ने कहा कि विस्तृत उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी और रेल सुरक्षा आयुक्त भी स्वतंत्र जांच करेंगे।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N