द फॉलोअप डेस्क
मध्य प्रदेश के रीवा ज़िले में उस वक्त हंगामा मच गया जब एक अंतरधार्मिक कपल कोर्ट मैरिज के लिए जिला न्यायालय पहुंचा। शादी की प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही कोर्ट परिसर में मौजूद कुछ वकीलों ने युवक-युवती को घेर लिया और "लव जिहाद" का शक जताते हुए उन पर हमला कर दिया। वकीलों ने दोनों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जिससे युवक घायल हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह भीड़ को नियंत्रित कर कपल को सुरक्षित थाने ले जाया गया। इस दौरान लड़की के साथ भी धक्का-मुक्की की गई। बाद में धर्म जागरण मंच से जुड़े लोग भी थाने पहुंच गए और युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे।
बताया गया है कि युवक मुस्लिम है और युवती हिंदू ब्राह्मण समाज से है। दोनों गोविंदगढ़ के अमिलकी इलाके के रहने वाले हैं। शादी की प्रक्रिया गोपनीय रखने के लिए लड़की बुर्का पहनकर कोर्ट पहुंची थी। कपल ने शादी के दस्तावेज तैयार कराने के लिए एक वकील से संपर्क किया, लेकिन जैसे ही नाम सामने आया, कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस ने फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश शाहू के मुताबिक, "युवक-युवती को कोर्ट परिसर में वकीलों की भीड़ से निकाला गया है। हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।"