द फॉलोअप डेस्क:
एनटीए जल्द ही सीयूईटी पीजी 2024 के लिए उत्तर कुंजी और प्रतिक्रिया पत्रक जारी करेगा। परीक्षा 28 मार्च को समाप्त हुई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की उत्तर कुंजी और रिस्पॉन्स शीट जारी करेगी। इसे एनटीए अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी कर सकता है। सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा 28 मार्च को समाप्त हुई है। यह परीक्षा 11 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित की गई थी। पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए यह परीक्षा देशभर में ली गई थी। यह परीक्षा कुल 262 शहरों में ली गई, जिसमें विदेशी शहर भी शामिल थे।
सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए कुल 7,68,414 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से लगभग 5,76,200 उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। उत्तर कुंजी अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है। आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवार आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। अभ्यर्थी किसी भी प्रश्न या उत्तर पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए एक तय शुल्क भी देना होगा।
सीयूईटी पीजी का स्कोर भारत और विदेश में कई मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों में प्रवेश देता है। बता दें कि इस परीक्षा का स्कोर कार्ड पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए बहुत महत्व रखता है। सीयूईटी पीजी परीक्षा 300 अंकों की थी, जिसके लिए समय अवधि 1 घंटा 45 मिनट थी।