logo

Bangladesh Violence : इस्कॉन के प्रमुख चिन्मय कृष्ण दास प्रभु के वकील रमन रॉय पर जानलेवा हमला, ICU में भर्ती 

BANGLAHINDU.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में जेल में बंद इस्कॉन के प्रमुख चिन्मय कृष्ण दास प्रभु के वकील रमन रॉय पर जानलेवा हमला हुआ है। गंभीर रूप से घायल रमन रॉय का इलाज आईसीयू में चल रहा है। इसकी जानकारी इस्कॉन कोलकाता के प्रवक्ता राधारमण दास ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर दी है। 
रैली का नेतृत्व करने पर चिन्मय कृष्ण दास पर देशद्रोह का मुकदमा 
राधारमण दास ने बताया कि रमन रॉय के घर पर इस्लामिक कट्टरपंथियों ने तोड़फोड़ कर उन पर बेरहमी से हमला किया। उन्होंने बताया कि वकील रमन रॉय का एकमात्र अपराध यह था कि उन्होंने चिन्मय कृष्ण दास प्रभु का अदालत में बचाव किया। ब्रह्माचारी रंगपुर में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ एक रैली का नेतृत्व करने के बाद चिन्मय कृष्ण दास पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्हें ढाका से गिरफ्तार कर लिया गया और 26 नवंबर को उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी। 

25 अक्टूबर को चटगांव के लालदिघी मैदान में सनातन जागरण मंच ने 8 सूत्री मांगों के साथ एक रैली आयोजित की थी, जिसमें चिन्मय कृष्ण दास ने भाषण दिया था। रैली के दौरान भगवा ध्वज जिसपर ‘आमी सनातनी’ लिखा हुआ था, फहराए जाने के बाद 31 अक्टूबर को बीएनपी नेती फिरोज खान ने चिन्मय कृष्ण दास समेत 19 लोगों पर राष्ट्रीय ध्वज अपमान करने का आरोप लगाते हुए राजद्रोह का केस दर्ज कराया। 

भारत समेत दुनियाभर में आक्रोश
बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों और चिन्मय कृष्ण दोस की गिरफ्तारी के खिलाफ भारत समेत दुनियाभर में आक्रोश है। सोमवार को नई दिल्ली में विरोध प्रदर्शन हुआ, जहां प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार और संयुक्त राष्ट्र से हस्तक्षेप की मांग की। इस्कॉन मंदिरों में भी चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई के लिए कीर्तन का आयोजव किया जा रहा है। 


 

Tags - Bangladesh Hindu Minority ISKCON Chinmoy Krishna Das Prabhu Lawyer Raman Roy