logo

कर्ज में डूबे परिवार ने उठाया खौफनाक कदम, 4 की मौत; एक की हालत गंभीर 

4_dead.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
गुजरात के साबरकांठा जिले के वडाली गांव से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक ही परिवार के 4 लोगों ने आत्महत्या कर ली, जबकि एक लड़की अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है। बताया जा रहा है कि परिवार पर साहूकार का कर्ज था और लगातार प्रताड़ना की वजह से उन्होंने यह कदम उठाया। 
रविवार को वडाली गांव के सागर परिवार के 5 सदस्यों ने जहर खा लिया। पति विनुभाई मोहनभाई जुंडाल (44) और पत्नी कोकिलाबेन विनुभाई जुंडाल (33) की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं जुड़वा बेटे नीरव और शंकर (17) और एक बेटी को अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान दोनों बेटों की भी मौत हो गयी, जबकि बेटी की हालत नाजुक बनी हुई है। 

ग्रामीणों ने बताया कि परिवार पर साहूकार का भारी कर्ज था। वे ब्याज समेत कर्ज चुका पाने में असमर्थ थे और लगातार मानसिक दबाव झेल रहे थे। इसी प्रताड़ना से तंग आकर उन्होंने सामूहिक आत्महत्या जैसा कदम उठाया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल सामूहिक आत्महत्या और आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने परिवार के मोबाइल फोन और अन्य सामान जब्त कर लिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजहें साफ हो पाएंगी। 


 

Tags - Gujarat News Gujarat Hindi News Family commits suicide 4 dead