logo

कोलकाता पहुचे डॉ. इरफान अंसारी ने कहा, "मीर साहब का नेतृत्व बंगाल कांग्रेस को देगा नई दिशा"

irfan_ansari3.jpg

द फॉलोअप डेस्क

झारखंड सरकार के मंत्री और कांग्रेस नेता डॉ. इरफान अंसारी ने आज कोलकाता में झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रभारी गुलाम अहमद मीर से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने मीर साहब के नेतृत्व और व्यक्तित्व की सराहना करते हुए कहा कि उनका अनुभव और मार्गदर्शन बंगाल कांग्रेस के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

डॉ. अंसारी ने बताया कि मीर साहब के कुशल नेतृत्व में झारखंड कांग्रेस ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया, जिसका प्रतिफल महागठबंधन सरकार के रूप में सामने आया। उन्होंने कहा कि मीर साहब से उनका व्यक्तिगत और राजनीतिक संबंध अत्यंत आत्मीय है और उनके स्नेह और सम्मान को वे अपना गर्व मानते हैं।

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि बंगाल की धरती पर मीर साहब की नई पारी से कांग्रेस को नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी। डॉ. अंसारी ने यह भी कहा कि बंगाल झारखंड से सटा हुआ राज्य है, इसलिए वहाँ के कार्यकर्ताओं और जनता से उनका सतत संपर्क बना रहता है, और संगठन ने जो भी भूमिका उन्हें सौंपी है, वह उसे पूरी निष्ठा से निभाएंगे।

इस भेंट के दौरान बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  शुभांकर सरकार और पूर्व विधायक व कांग्रेस नेत्री अंबा प्रसाद भी मौजूद थीं। डॉ. अंसारी ने उनके स्नेहपूर्ण स्वागत के लिए आभार प्रकट किया।

Tags - irfan ansarijharkhand newsjharkhand political newsirfan ansari news