डेस्क:
हरियाणा (Haryana) में एक डीएसपी (DSP) की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक खनन माफियाओं ने डीएसपी सुरेंद्र कुमार (DSP Surendra Kumar) की जान ले ली। अपराधियों ने इसे दुर्घटना का रूप देने का भी प्रयास किया। हरियाणा के नूह में खनन माफियाओं ने डीएसपी सुरेंद्र कुमार पर गाड़ी चढ़ा दी। गंभीर रूप से घायल डीएसपी की मौके पर ही मौत हो गई।
डंपर से डीएसपी को कुचल दिया
मिली जानकारी के मुताबिक डीएसपी सुरेंद्र कुमार तावड़ू में तैनात थे। वे तावड़ू की पहाड़ी में अवैध माइनिंग की सूचना पर छापा मारने गये थे। डीएसपी गाड़ी के पास खड़े थे तभी एक डंपर ने उनको टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक भाग गया। लोगों ने आनन-फानन में डीएसपी को अस्पताल पहुंचाया लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।
खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई
स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में खनन माफियाओं की तूती बोलती है। इलाके में अवैध खनन का काला कारोबार वर्षों से संचालित किया जा रहा है। डीएसपी सुरेंद्र कुमार लंबे समय से खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे। उनकी कार्रवाइयों की वजह से खनन माफियाओं को काफी नुकसान हुआ था। वे बदला लेना चाहते थे।