logo

EC की मल्लिकार्जुन खड़गे और जेपी नड्डा को सलाह- स्टार प्रचारकों और नेताओं को कंट्रोल में रखें

mj.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान हो रही बयानबाजी और टिप्पणियों को लेकर आ रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने कांग्रेस और भाजपा के अध्यक्षों को पत्र लिखा है। आयोग द्वारा मल्लिकार्जुन खड़गे और जेपी नड्डा को लिखे गए इन पत्रों में उन्हें 22 मई 2024 को आयोग ने जो एडवायजरी जारी की थी, वो याद दिलाई गई है। इसके साथ ही आयोग ने स्टार प्रचारकों व नेताओं को नियंत्रण में रखने की सलाह दी है। इस दौरान आयोग ने दोनों नेताओं को पत्र लिखा है और एक-दूसरे की पार्टियों की ओर से की गई शिकायतों पर टिप्पणी करने के लिए कहा है।18 नवंबर तक मांगा औपचारिक जवाब
वहीं, इन पत्रों को लेकर चुनाव आयोग ने दोनों पार्टी के अध्यक्षों से 18 नवंबर तक औपचारिक जवाब मांगा है। इस पत्र के माध्यम से चुनाव आयोग ने दोनों अध्यक्षों को कहा कि उनकी पार्टी आयोग द्वारा जारी एडवायजरी का पालन करें। साथ ही अपने नेताओं और स्टार प्रचारकों को नियंत्रण में रखें। इसलिए ताकि चुनावी रैलियों में सार्वजनिक मर्यादा का उल्लंघन न हो। इसके साथ ही चुनाव प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता का सही ढंग से पालन हो सके।चुनाव प्रचार में जारी है आरोप-प्रत्यारोप का दौर
बता दें कि महाराष्ट्र और झारखंड में चल रहे चुनाव प्रचार के दौरान दोनों ही पार्टियों की ओर से एक-दूसरे के विरूद्ध आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसके साथ ही दोनों पार्टियां चुनाव आयोग के पास एक दूसरे की शिकायतें भी कर रही हैं। उन्हीं शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने दोनों पार्टियों के अध्यक्षों को तलब किया है।
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव का एक चरण संपन्न हो चुका है। वहीं, दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा। जबकि महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव भी 20 नवंबर को ही संपन्न होगा। दोनों राज्यों के नतीजे 23 नवंबर को सामने आ जाएंगे।

Tags - Election Commission  ECI Mallikarjun Kharge JP Nadda Party President BJP Congress  Election News