logo

ED अधिकारी बनकर करता था ठगी, ED ने गिरफ्तार कर भेजा हिरासत में; यहां का है मामला  

arrest35.jpg

गुरुग्राम
प्रवर्तन निदेशालय (ED), गुरुग्राम ने धोखाधड़ी, जालसाजी और खुद को ED का वरिष्ठ अधिकारी बताकर पैसे ऐंठने के आरोप में एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रविराज कुमार के रूप में हुई है।
ED ने उसे धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया। 5 मार्च 2025 को आरोपी को माननीय विशेष न्यायालय (PMLA), गुरुग्राम में पेश किया गया, जहां से उसे 5 दिनों की ED हिरासत में भेज दिया गया है। ED अब आरोपी से गहराई से पूछताछ कर रही है ताकि इस ठगी से जुड़े अन्य पहलुओं और संभावित सहयोगियों का पता लगाया जा सके।

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News।ive Country News Breaking News