logo

निर्वाचन आयोग ने 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का किया ऐलान, देखें डिटेल्स

election_voting.jpg

द फॉलोअप डेस्क
5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। मिजोरम, छत्तीसगढ़,मध्य प्रदेश राजस्थान,तेलंगाना में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। आयोग ने प्रेंस कॉन्फ्रेंस कर तारीखों का ऐलान किया है। मिजोरम में 7 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं छत्तीसगढ़ में चुनाव 2 चरणों में होगा। इसके लिए 7 नवंबर और 17 नवंबर की तारीख तय की गई है। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव होंगे। वहीं तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर की तारीख तय की गई है। राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान होगा। सभी राज्यों में नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। बता दें कि पांचों राज्यों में कुल 679 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे।  

कहां किसके बीच मुकाबला? 

मुकाबले की बात करें तो राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बनाम बीजेपी ही देखने को मिलने वाला है। फिलहाल यहां कांग्रेस का शासन है। बता दें कि 200 सीटों वाली राज्यस्थान में सत्ता परिवर्तन का रिवाज लंबे समय से चलता आ रहा है। वहीं मध्य प्रदेश में भी कमोबेश कांग्रेस बनाम बीजेपी की स्थिति रहने वाली है। छत्तीसगढ़ की बात करें तो वहां भी कांग्रेस बनाम बीजेपी की लड़ाई है। तेलंगाना में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है, यहां बीआरएस, कांग्रेस और बीजेपी के बीच टक्कर है। मिजोरम में कांग्रेस का मुकाबला मिजो नेशनल फ्रंट और जोराम पीपुल्स मूवमेंट से होने वाला है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N