logo

झारखंड : BDO के खिलाफ धरना देने वाले विधायक शशिभूषण मेहता पर कर्मचारियों ने लगाया अभद्रता का आरोप, धरने पर बैठे 

srike_.jpeg

पलामू :
पांकी(Panki) विधायक(MLA) शशि भूषण मेहता(Shasi bhusan mehta) के द्वारा मनातू प्रखण्ड कार्यालय के  BDO,CO और MO पर शराब पीने और अभद्र व्यवहार करने के आरोप के बाद वे धरने पर बैठे थे। वही मामले में अब नया मोड़ आ गया है। अब सभी कर्मचारी और अधिकारी विधायक के खिलाफ पर धरने(Strike) पर बैठ गए। विधायक पर आरोप(Allegation) है कि उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार(Misbehave) किया है। 

मांगे माफ़ी नहीं तो चलता रहेगा धरना 
प्रखण्ड कार्यालय के समक्ष बैठे सभी अधिकारी और कर्मचारियों का कहना है कि यह अनिश्चित कालीन धरना है। सभी कर्मियों का कहना है कि हमलोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया है,जो बेहद ही गलत है।विधायक अपनी गलती स्वीकार करें अन्यथा यह धरना लगातार चलता रहेगा।

बीडीओ को हटाने की मांग पर धरने पर बैठे थे विधायक
कल शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर (Manatu Block Office) में ही पांकी विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गये थे। सामने ही शराब की बोतल भी रखी थी। विधायक बीडीओ को हटाने तथा उचित विधिक कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। मामले में नया मोड़ आने के बाद  देखना होगा कि अब आगे क्या होता है।