logo

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 18 नक्सली ढेर

लोंग41.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ में 18 नक्सली मारे गए हैं। वहीं इस कार्रवाई के दौरान बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के एक जवान भी शहीद हो गए। नक्सलियों को भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। मामला जिले के गंगालूर इलाके का है। इस मुठभेड़ की पुष्टि जिले के एसपी जितेंद्र यादव ने भी की है। एसपी ने बताया कि अभी मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए हैं। घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर पुलिस को सूचना मिली थी कि गंगालूर इलाके के एंड्री के जंगलों में भारी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी है। इस सूचना के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त पार्टी को इलाके में भेजा गया। यहां पहले से मौजूद नक्सलियों ने जवानों को आते देख गोलीबारी शुरू कर दी।