logo

फुटबॉल मैच में हुई आतिशबाजी के दौरान धमाका, 30 से ज्यादा लोग घायल 

FIREWORKS.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
केरल के मलप्पुरम जिले के एरीकोड में फुटबॉल मैच से पहले पटाखों के धमाके से बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में 30 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, फुटबॉल मैच की ओपनिंग सेरेमनी के दौरान आतिशबाजी की जा रही थी। इसी दौरान एक चिंगारी पास रखे पटाखों के ढेर पर गिर गई, जिससे जबरदस्त धमाका हो गया। धमाके के बाद मैदान में भगदड़ मच गई और कई लोग घायल हो गए।

जानकारी हो कि फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाना था। इसके लिए आतिशबाजी का आयोजन किया गया था, लेकिन यह खुशी का पल बड़े हादसे में बदल गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब केरल में आतिशबाजी के कारण हादसा हुआ हो। पिछले साल अक्टूबर में कासरगोड जिले के एक मंदिर उत्सव में भी इसी तरह की दुर्घटना हुई थी, जिसमें 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। उस समय भी पटाखों की चिंगारी पास रखे दूसरे पटाखों पर गिर गई थी, जिससे जबरदस्त धमाका हुआ था। फिलहाल पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है और आयोजनकर्ताओं से भी पूछताछ की जा रही है।


 

Tags - Latest News Hindi News Football Match Fireworks Explosion