logo

यूपी  में हुआ जाली नोटों के कारोबार का पर्दाफाश, सपा नेता समेत 10 हुए गिरफ्तार

3312.jpg

द फॉलोअप डेस्क
उत्तर प्रदेश पुलिस ने जाली नोटों का कारोबार कर रहे अंतरर्राष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में कुशीनगर से 10 लोगों को गिरफ्तारी हुई है।  गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस को 5.62 लाख रुपये के जाली नोट, 1.10 लाख रुपये के असली नोट, तीन हजार नेपाली मुद्रा, 10 देसी तमंचा, 30 गोलियां, 12 खोखा, 4 सुतली बम, 2 नेपाली सिम और 26 फर्जी दस्तावेज मिले हैं। गिरफ्तार आरोपियों में समाजवादी पार्टी की लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद रफीक खान उर्फ बबलू और समाजवादी पार्टी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का उपाध्यक्ष बताए जा रहे नौशाद खान समेत 10 लोग शामिल हैं। इस पूरे मामले की जानकारी कुशीनगर एसपी संतोष मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी है।

 
गैंग का मास्टरमाइंड है रफीक खान
जानकारी के मुताबिक, सपा नेता रफीक खान को इस गैंग का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। रफीक ने ही जाली नोटों के कारोबार का नेटवर्क नेपाल, यूपी और बिहार के सीमावर्ती इलाकों में फैलाया था। इस मामले में एसपी संतोष मिश्रा की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार से सिवान का जितेंद्र यादव, गोपालगंज का मनीष कुमार और कमरुद्दीन सहित 4 आरोपी फरार हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है।

Tags - Fake currency trade UP  10 arrested SP leader arrested National News National News Update