logo

चर्चित IAS पूजा खेडकर को ट्रेनिंग सेंटर में वापस बुलाया, प्रोबेशन हुआ होल्ड; ये है आरोप

puja_kedhkar.jpg

द फॉलोअप डेस्क
महाराष्ट्र कैडर की चर्चित IAS पूजा खेडकर की मुश्किलें बढ़ गई है। पूजा खेडकर की ट्रेनिंग को मंगलवार (16 जुलाई) को रद्द किया गया। उनका प्रोबेशन होल्ड कर दिया गया है। इसके साथ ही उन्हें राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) में 23 जुलाई तक रिपोर्ट करने को कहा गया है। जांच पूरी होने तक वो एकेडमी में ही रहेंगी। इसे लेकर पत्र भी जारी कर दिया गया है। 2021 बैच की महाराष्ट्र कैडर की आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर ने यूपीएससी परीक्षा में खुद को ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर बताया। 

UPSC सिलेक्शन को लेकर विवादों में

बता दें कि 34 साल की ट्रेनी IAS ऑफिसर पूजा खेडकर अपने UPSC सिलेक्शन को लेकर विवादों में हैं। अब उनके नाम करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है। पूजा खेडकर करीब 17-22 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं। पूजा ने साल 2023 में जॉइनिंग से पहले सरकार को दिए अपनी अचल संपत्ति के ब्योरे में बताया कि उन्होंने 2015 में पुणे के म्हालुंगे में 2 प्लॉट खरीदे। इसमें उन्होंने एक प्लॉट 42 लाख 25 हजार रुपए और दूसरा प्लॉट 43 लाख 50 हजार रुपए में खरीदा। अभी दोनों प्लॉट की मार्केट वैल्यू 6 से 8 करोड़ रुपए के बीच है।

Tags - MaharashtraMaharashtra newsMaharashtra CadreFamous IAS Pooja Khedkar