logo

Farmers movement :  पुलिस के साथ टकराव के बीच किसानों का दिल्ली मार्च शुरू, छोड़े गये आंसू गैस के गोले 

kisan0008.jpg

रांची 

जारी किसान आंदोलन के दौरान दिल्ली से लगे शंभू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच टकराव की खबर है। मिली खबरों  में बताया गया है कि पुलिस की ओर से भीड़ को नियंत्रित करने औऱ किसानों के दिल्ली कूच को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गये हैं। इस  बीच शंभू बॉर्डर पर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि हमारे 101 किसानों और मजदूरों का 'जत्था' पहुंच चुका है। हमने पहले ही सूची जारी कर दी है, अगर उन्होंने (पुलिस) तय किया है कि वे हमें आगे बढ़ने देने से पहले आईडी की जांच करेंगे, तो उन्हें हमें बताना चाहिए कि हम इसमें सहयोग करेंगे। 

 

पंढेर ने आगे कहा, “हमने अनुशासन दिखाया है और आगे भी दिखाते रहेंगे। वे आज आंसू गैस का अधिक उपयोग कर रहे हैं, क्योंकि हवा का रुख हमारी ओर है। हम किसी भी तरह की कुर्बानी के लिए तैयार हैं। समाधान पीएम के पास है वे समस्याओं का निपटारा करें या हमें दिल्ली मार्च करने दें।"

एक अन्य खबर के मुताबिक हरियाणा–पंजाब शंभू बॉर्डर पर पुलिस की कड़ी चौकसी है। MSP पर कानून बनाने की मांग को लेकर 300 दिन से किसान धरने पर बैठे हैं। आज 101 किसानों का जत्था दिल्ली कूच कर रहा है। शंभू बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए सरकार ने थ्री लेयर बेरिकेड्स, लोहे के कंटेनर, सड़क पर मोटी मोटी कीलें, वाटर कैनन, इंटरनेट बंद ये सब इंतजाम किए हैं। मीडिया को 1 KM पहले ही रोकने का आदेश हुआ है।


 

Tags - Farmers movement National News National News Update National News live Country News