द फॉलोअप डेस्क
राजस्थान के जिले के बदनोर क्षेत्र में एक अनूठा मामला देखने को मिला है। माता-पिता की मर्जी के विपरीत बेटी ने प्रेम विवाह कर लिया, जिससे आहत पिता ने अपनी ही बेटी की शोक पत्रिका छपाई है। 11 दिसंबर को उनका उठाना है। यह शोक पत्रिका सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
शिक्षिका बनाना चाहते थे पिता
लड़की के पिता पेशे से ट्रक ड्राइवर है। उन्होंने बताया कि बड़ी उम्मीद के साथ बेटी को पढ़ाया है और वो बीए करने के बाद वर्तमान में B.Ed की डिग्री की पढ़ाई कर रही है। सपना था कि बेटी अध्यापक बने, लेकिन उसने प्रेम विवाह कर लिया। इससे हम पति-पत्नी काफी आहत हैं। भविष्य में किसी मां-बाप के साथ ऐसी घटना न हो। उन्होंने बताया कि वो शोक पत्रिका छपवाए हैं और घर पर बैठक भी बुलाई है।
दरअसल,पूरा मामला कुछ इस तरह, जहां परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर बेटी ने प्रेम विवाह कर लिया, तो परिजनों ने बेटी को मरा घोषित कर दिया। बेटी घर से भागकर शादी कर ली। माता-पिता बेटी को घर वापस लेने गए तो बेटी ने अपने पिता के घर जाने से मना कर दिया। इससे आहत पिता ने जीते जी बेटी का शोक संदेश छपवा दिया।
मां-बाप को पहचानने से किया इनकार
बदनोर की एक लड़की ने गैर समाज के लड़के के साथ भाग कर शादी कर ली। जब पुलिस ने उसे पकड़ा और मां-बाप के सामने पेश किया तो उसने उन्हें पहचानने से ही इनकार कर दिया। इससे पिता इतने आहत हुए कि बेटी को मरा घोषित कर दिए और शोक पत्रिका छपा दी, जिसका उठावना 11 दिसंबर को रखा गया है।