द फॉलोअप डेस्क
कानपुर के उर्सला कैंपस में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घरेलू कलह से तंग आकर एक महिला ने पहले अपने मासूम बेटे की हत्या कर दी, फिर खुद फांसी लगा ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
पति से झगड़ों से परेशान थी महिला
कल्याणपुर आवास-विकास बगिया निवासी राजू वाल्मीकि के बेटे सुमित की शादी 3 साल पहेल लालबंगला निवासी स्नेहा से हुई थी। सुमित लैब टेक्नीशियन है और अपने परिवार के साथ उर्सला कैंपल में रहता था। बताया जा रहा है कि स्नेहा और सुमित के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। सोमवार की शाम जब सुमित काम पर था और उसकी दादी घर से बाहर गई थीं, उसी दौरान यह घटना हुई। जब दादी वापस लौटीं और दरवाजा खोला तो स्नेहा फांसी से झूल रही थी, जबकि बेटा सम्राट बेड पर अचेत पड़ा था। सुमित तुरंत बेटे को अस्पताल लेकर गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही स्नेहा के पिता श्याम वाल्मीकि अस्पताल पहुंचे और बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि स्नेहा ने 3 दिन पहले फोन कर मायके बुलाने की गुहार लगाई थी, लेकिन वह उसे नहीं ला सके। उन्होंने आरोप लगाया कि कार की मांग को लेकर बेटी को परेशान किया जाता था, जिससे तंग आकर उसने यह कदम उठा लिया। वहीं पड़ोसियों के मुताबिक, 10 दिन पहले सुमित और स्नेहा के बीच झगड़ा हुआ था, जो मारपीट तक पहुंच गया था। इससे पहले भी दोनों के बीच तनाव बना रहता था।
सुमित की मां राजकुमारी ने बताया कि घटना से कुछ घंटे पहले स्नेहा ने वीडियो कॉल की थी, जिसमें सम्राट हंसता दिख रहा था। वहीं, स्नेहा की मां नीतू ने बताया कि उसे रील बनाने का शौक था, लेकिन पति के टोकने पर उसने सितंबर 2024 से सोशल मीडिया पर वीडियो डालना बंद कर दिया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। पति सुमित और ससुर राजू वाल्मीकि को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया। पुलिस इस मामले में गहराई से जांच कर रही है ताकि सच सामने आ सके।