logo

छत्तीसगढ़ के कांकेर में पुलिस और नक्सलियों में भीषण मुठभेड़, अब तक 29 शव मिले; 3 जवान जख्मी

लोंग3.jpg

द फॉलोअप डेस्कः

छत्तीसगढ़ के कांकेर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 29 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। दरअसल, अब तक 29 शव बरामद किए गये हैं। मुठभेड़ में 3 जवानों के घायल होने की भी खबर है। बताया जाता है कि छोटे बेठिया थानाक्षेत्र अंतर्गत माड़ इलाके में ये मुठभेड़ हुई। घायल जवानों को रेस्क्यू करने के लिए जंगल में अतिरिक्त फोर्स भेजी जा रही है। बताया जा रहा है कि नक्सली कमांडर शंकर राव भी मुठभेड़ में मारा गया। कहा जा रहा है कि पुलिस जल्द आधिकारिक बयान जारी करेगी। सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में बताया जा रहा है कि नक्सलियों का टॉप कमांडर भी मारा गया है। मारे गए सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। सुरक्षाबलों ने मौके से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए। 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के छोटे बेठिया थानाक्षेत्र के अंतर्गत जंगल में नक्सलियों से मुठभेड़ में सुरक्षाबल के 3 जवान घायल हो गए। उन्होंने बताया कि छोटेबेठिया क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के एक संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना किया गया था। दल जब क्षेत्र में था तब नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के कांकेर में पहले चरण में ही यानी 19 अप्रैल को ही वोटिंग होगी। छत्तीसगढ़ के रायपुर और जगदलपुर के बीच स्थित कांकेर संसदीय क्षेत्र में विधानसभा की 8 सीटें हैं। इनमें से 6 एसटी के लिए आरक्षित है।

Tags - Chhattisgarh Chhattisgarh news Naxalites killed encounter in Chhattisgarh