logo

घमंड और सत्ता की भूख के लिए पॉलिटिक्स ज्वॉइन करते हैं क्रिकेट और फिल्म सेलिब्रिटी: सहवाग

a26.jpeg

द फॉलोअप डेस्क:

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग द्वारा पॉलिटिक्स पर दिए गए ताजा बयान से बवाल होना तय है। वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि क्रिकेट और फिल्म सेलिब्रिटी केवल अपने अहंकार को तुष्ट करने और सत्ता की भूख में राजनीति में जाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग बमुश्किल ही जनता के लिए वक्त निकाल पाते हैं। वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि हालांकि कुछ लोग अपवाद है लेकिन अधिकांश लोग राजनीति में केवल अपना पीआर करते हैं। इस पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ने कहा कि मुझे क्रिकेट की जुड़ी गतिविधियों मसलन कमेंट्री करना पसंद है। सुविधाजनक तरीके से अस्थायी रूप से सांसद बनने में मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है। 

गौतम गंभीर से जुड़ा सवाल पूछने पर आया जवाब
वीरेंद्र सहवाग का यह सनसनीखेज बयान उस सवाल के जवाब में आया जब किसी फैन ने उनसे टीम में उनसे साथी खिलाड़ी रहे गौतम गंभीर की तरह सांसद बनने की सलाह दी। वीरेंद्र सहवाग ने यह भी कहा कि बीते 2 लोकसभा चुनावों में देश की 2 प्रमुख पार्टियों ने उन्हें ज्वॉइन करने का प्रस्ताव दिया था लेकिन उनकी राजनीति में दिलचस्पी नहीं है। 

इंडिया बनाम भारत की बहस में भी कूदे वीरेंद्र सहवाग
इस बीच वीरेंद्र सहवाग इंडिया बनाम भारत को लेकर छिड़ी नई बहस में भी कूद पड़े और मांग की है कि भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी में भी इंडिया की जगह भारत लिखा होना चाहिए। जहां तक सवाल राजनीति का है तो कई पूर्व क्रिकेटरों ने राजनीति में किस्मत आजमाई है। पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन कांग्रेस में अभी भी सक्रिय हैं। गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के सांसद हैं। हाल ही में हरभजन सिंह आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा में भेजे गए हैं। पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी पश्चिम बंगाल सरकार में खेलमंत्री हैं। मोहम्मद कैफ भी इलाहाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर किस्मत आजमा चुके हैं।