logo

क्रिकेट जगत में शोक की लहर, इस तेज गेंदबाज ने की आत्महत्या

वालग.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर है। दरअसल, भारत के पूर्व क्रिकेटर डेविड जॉनसन ने सुसाइड कर लिया है। डेविड जॉनसन तकरीबन 53 साल के थे।बेंगलुरु में गुरुवार सुबह डेविड जॉनसन अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए। उनके अपार्टमेंट में उनका शव पाया गया।  ऐसे में डेविड जॉनसन के निधन के बाद  क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। डेविड के निधन के बाद कई दिग्गज उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे है।


क्या कहती है पुलिस 
कोथनूर पुलिस अधिकारियों के अनुसार, माना जाता है कि जॉनसन ने हेनूर में आत्महत्या कर ली। कोथनूर पुलिस स्टेशन में एक यूडीआर (अप्राकृतिक मौत की रिपोर्ट) दर्ज की गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शामपुरा मुख्य मार्ग स्थित अंबेडकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने यह भी कहा कि शराब की लत के कारण वह अस्वस्थ भी थे। उनके परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं। जानकार लोगों के मुताबिक, जॉनसन पिछले एक साल से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं और अस्पताल से आते-जाते रहे हैं। पता चला है कि जॉनसन ने पिछला सप्ताह अस्पताल में बिताया था और तीन दिन पहले ही उन्हें छुट्टी मिली थी।


कुंबले और गंभीर ने जताया शोक
जॉनसन के निधन पर पूर्व कप्तान अनिल कुंबले और पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने शोक जताया है। कुंबले ने एक्स पर लिखा, "मेरे क्रिकेट साथी डेविड जॉनसन के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना। बहुत जल्दी चले गए "बेनी"। गंभीर ने लिखा, ''डेविड जॉनसन के निधन से दुखी हूं. भगवान उनके परिवार और प्रियजनों को शक्ति प्रदान करें।''


16 अक्टूबर 1971 को जन्मे डेविड जॉनसन ने भारत की तरफ से 1990 के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। उन्होंने 1996 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तरफ से टेस्ट डेब्यू किया था और अपने करियर में कुल 2 ही टेस्ट मैच खेले। डेविड जॉनसन का करियर भारत के लिए बहुत लंबा नहीं रहा। डेविड जॉनसन ने भारत के लिए आखिरी मैच 26 दिसंबर 1996 को खेला। इसके बाद वह कभी टीम इंडिया के लिए नहीं खेले। लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट और अन्य लीगों में खेलते रहे। डेविड जॉनसन की सुसाइड ने सबको चौंका दिया है। अब तक सुसाइड की वजह सामने नहीं आई है.