द फॉलोअप डेस्क
जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां आतंकवादियों ने सोमवार दोपहर बेहिबाग इलाके में अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में एक पूर्व सैनिक की गोली लगने से मौत हो गई। जबकि मृतक की पत्नी और बेटी फायरिंग की चपेट में आने से बुरी तरह से जख्मी हो गई। फिलहाल, दोनों घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।मृतक के घर के पास की फायरिंग
मिली जानकारी के अनुसार, मृत पूर्व सैनिक की पहचान मंजूर अहमद वागे के रूप में की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आतंकवादियों ने पूर्व सैनिक के घर के पास जाकर गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया है। इस दौरान पूर्व सैनिक के पेट में गोली लगी, जिससे उनकी मौत हो गई। बताया गया कि पूर्व सैनिक को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया थे। लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था। इस घटना में मृतक की पत्नी और बेटी के पैर में भी गोली लगी है। मालूम हो कि घायलों में पूर्व सैनिक की पत्नी अमीना और 13 साल की बेटी सानिया शामिल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल, दोनों की स्थिति सामान्य है। बताया जा रहा है कि आतंकी हमले के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इसके साथ ही सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।