द फॉलोअप डेस्क
महाराष्ट्र के सतारा में बिहार की एक छात्रा की हत्या हुई है। छात्रा महाराष्ट्र में मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी। लड़की का नाम आरुषि मिश्रा है। आरुषि मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि उसके बॉयफ्रेंड ने उसे बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि प्रेमिका के किसी और से रिश्तें होने के शक में प्रेमी ने यह कदम उठाया है। हालांकि अभी जांच जारी है।
किसी और लड़के से भी अफेयर को लेकर हुई थी बहस
आरुषि मूल रूप से मुजफ्फरपुर की रहने वाली थी। आरुषि की मां दीप्ति मिश्रा डॉक्टर हैं। वहीं आरोपी प्रेमी हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला धुव्र चिक्कर है। दोनों सतारा के कराड के कृष्णा मेडिकल कॉलेज में फर्स्ट ईयर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे। ध्रुव चिक्कर कराड के मेडिकल कॉलेज के पास किराए के फ्लैट में रहता था। उसने अपनी गर्लफ्रेंड आरुषि को अपने फ्लैट में बुलाया, जहां आरुषि का किसी और लड़के से भी अफेयर होने को लेकर दोनों के बीच जमकर बहस हुई। बहस मारपीट में बदल गई, जिसमें दोनों घायल हो गए। गुस्से में आकर ध्रुव ने आरुषि को बिल्डिंग से नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
दो-तीन साल से एक-दूसरे को जानते थे दोनों
सतारा के पुलिस अधीक्षक समीर शेख ने खुलासा किया कि मृतक युवती और आरोपी युवक दो-तीन साल से एक-दूसरे को जानते थे, लेकिन उनके रिश्ते में कुछ समस्याएं थीं। मृतका की मां ने अपनी बेटी को आरोपी से दूर रहने की सलाह दी थी, लेकिन आरोपी बार-बार मृतका का पीछा करता था। 31 जुलाई को दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी ने मृतका को बिल्डिंग से धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।