द फॉलोअप डेस्क
इजरायल, जर्मनी और जापान जैसे देशों में केयर गिवर पद पर रोजगार पाने का सुनहरा अवसर है। राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) ने सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से कुल 5300 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस अवसर का लाभ बीएससी नर्सिंग, जीएनएम और एएनएम उत्तीर्ण अभ्यर्थी उठा सकते हैं। इन पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को 15 से 36 लाख रुपये तक का सालाना पैकेज मिलेगा।
यूपी के अभ्यर्थियों के लिए सेवायोजन विभाग इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। एनएसडीसी द्वारा जर्मनी, जापान और इजरायल के लिए केयर गिवर और नर्सिंग अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं। इस अवसर के चलते बेहतर करियर की तलाश कर रही कई बेटियां विदेश में काम करने के लिए तैयार हैं।
जनपद से अब तक कुल 95 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें 85 आवेदन इजरायल, 5 आवेदन जर्मनी और 1 आवेदन जापान के लिए हैं। इजरायल के लिए मांगे गए आवेदन में 90 प्रतिशत चयन महिला वर्ग से होने की संभावना है। इसके चलते सेवायोजन कार्यालय पर अभ्यर्थियों का आना-जाना जारी है।
इजरायल में बड़े पैकेज पर रोजगार के अवसर मिलने के बाद देश भर में कामगारों की लंबी कतार लग गई थी। दिसंबर माह में गोरखपुर जनपद से 79 कामगारों को 17 लाख रुपये के पैकेज पर रोजगार मिला था। इस बार भी आवेदन की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। इच्छुक अभ्यर्थी 31 मार्च तक rojgaarsangam.up.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
जर्मनी में सहायक नर्स के लिए 250 पदों पर नर्सिंग ग्रेजुएट या जीएनएम के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को तीन लाख रुपये तक का मासिक वेतन मिलेगा। वहीं, जापान में केयर गिवर पदों के लिए सवा लाख रुपये वेतन के साथ 50 रिक्तियां हैं। इजरायल के लिए 5,000 रिक्तियों पर आवेदन मांगे गए हैं, जिनमें जीडीए, एएनएम और बीएससी नर्सिंग के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, और इनका मासिक वेतन 1.35 लाख रुपये होगा।