logo

हिंडनबर्ग रिसर्च का दावा, सेबी प्रमुख माधवी बुच के पास अदाणी घोटाले के अस्पष्ट ऑफशोर फंड में थी हिस्सेदारी

heiden.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
नयी दिल्ली:  अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने बड़ा दावा किया है। हिंडनबर्ग ने आरोप लगाया कि सेबी की अध्यक्ष बुच और उनके पति के पास कथित अदाणी धन हेराफेरी घोटाले में इस्तेमाल किए गए अस्पष्ट ऑफशोर फंड में हिस्सेदारी थी।

हिंडनबर्ग ने अदाणी पर अपनी पिछली रिपोर्ट के 18 महीने बाद एक ब्लॉगपोस्ट में आरोप लगाया, “सेबी ने अदाणी के मॉरीशस और ऑफशोर शेल संस्थाओं के कथित अघोषित जाल में आश्चर्यजनक रूप से रुचि नहीं दिखाई है।”

शॉर्ट-सेलर ने “व्हिसलब्लोअर दस्तावेजों” का हवाला देते हुए कहा, “सेबी की वर्तमान प्रमुख माधवी बुच और उनके पति के पास अदाणी धन हेराफेरी घोटाले में इस्तेमाल किए गए दोनों अस्पष्ट ऑफशोर फंड में हिस्सेदारी थी।”

Tags - हिंडनबर्ग रिसर्चअदाणीधन घोटालाHindenburg Research Adani Money Scam