logo

दिल्ली : भारत की आत्मा समझना है तो श्री अरबिंदो को पढ़ना और सुनना होगा: अमित शाह

amitshah.png

दिल्ली: 

गृहमंत्री अमित शाह पुदुचेरी दौरे पर हैं। पुदुचेरी पहुंचने पर तमिलनाडु बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष कुमार अन्नामलाई, पूर्व केंद्रीय मंत्री पो. राधाकृष्णन और केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन ने गृहमंत्री का स्वागत किया। पुदुचेरी में गृहमंत्री अमित शाह ने कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने पुदुचेरी यूनिवर्सिटी परिसर में 3 शैक्षणिक भवनों की आधारशिला पर रखी।

 

श्री अरबिंदो के सपनों का भारत
यहां लोगों को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में श्री अरबिंदो के सपनों का भारत बनाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक हम श्री अरबिंदो के विचारों को नहीं पहुंचाते, उनके मन में जानने की जिज्ञासा नहीं पैदा करते तब तक श्री अरबिंदो की 150वीं जयंती मनाने का उद्देश्य पूरा नहीं होगा। 

श्री अरबिंदो को पढ़ना-सुनना चाहिये
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यदि आप भारत की आत्मा को समझना चाहते हैं तो आपको श्री अरबिंदो को सुनना और पढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और द्वारका से बंगाल तक कहीं ना कहीं एक ही संस्कृति हम सभी को बांधती है।