logo

पहले से शादीशुदा निकला RWD कर्मी शौहर, आहत नर्गिस खातून ने फांसी लगाकर की आत्महत्या 

NARGIS020.jpg

रांची 
डोरंडा थाना क्षेत्र के नीम चौक गौस नगर में मंगलवार की रात एक दर्दनाक घटना घटी। रूरल वेलफेयर डिपार्टमेंट (RWD) में कार्यरत अली की 24 वर्षीय पत्नी नर्गिस खातून ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद नर्गिस के पिता मो. शमशाद ने अपने दामाद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि अली ने अपनी पहली शादी की सच्चाई छुपाकर नर्गिस से शादी की थी। इस संबंध में उन्होंने डोरंडा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
शादी के बाद खुला राज, पहली पत्नी से भी हुआ सामना
नर्गिस के पिता ने अपनी शिकायत में बताया कि 4 मई 2024 को उन्होंने अपनी बेटी की शादी अली से कराई थी। कुछ समय बाद ही नर्गिस को पता चला कि अली पहले से शादीशुदा है और एक बच्चे का पिता भी है। यह राज तब खुला जब अली की पहली पत्नी अपने परिवार के साथ उसके घर पहुंची, जिसके बाद घर में जमकर विवाद हुआ।


पति, सास और देवर करते थे प्रताड़ित
नर्गिस के पिता का आरोप है कि जब उनकी बेटी ने पहली शादी की सच्चाई पर अली से सवाल किए, तो उस पर अत्याचार शुरू हो गए। अली के अलावा उसकी सास और देवर चिंटू भी नर्गिस को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। नर्गिस ने इस बारे में अपने पिता को बताया था कि उसका पति उस पर दहेज लाने का दबाव बना रहा था और मारपीट करता था।
मानसिक तनाव में आकर लिया आत्मघाती कदम
परिजनों के मुताबिक, नर्गिस लगातार प्रताड़ना झेल रही थी। अली उसे बार-बार मायके से पैसे या गाड़ी लाने की मांग करता था। रोजा रखने के बावजूद नर्गिस को कथित तौर पर मारपीट का सामना करना पड़ा, जिससे वह मानसिक रूप से टूट गई। 17 मार्च की रात उसने अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों का यह भी कहना है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या का मामला हो सकता है।


पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार
इस मामले में नर्गिस के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी मो. अली को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा था। पोस्टमार्टम के बाद नर्गिस का अंतिम संस्कार कांटाटोली कब्रिस्तान में किया गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest