द फॉलोअप डेस्क
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जून 2025 टर्म-एंड एग्जाम (TEE) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिन उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होना है, वे IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बता दें कि जून 2025 की टर्म-एंड परीक्षाएं 2 जून से शुरू होने की संभावना है। यह परीक्षा ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग (ODL) और ऑनलाइन प्रोग्राम्स दोनों के लिए आयोजित की जाएगी। इसमें पेन और पेपर के साथ-साथ कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड शामिल होंगे। ये रखना होगा ध्यान
वहीं, इस दौरान उम्मीदवारों को ध्यान में रखना चाहिए कि जून 2025 TEE के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल 2025 है। इस तिथि तक बिना लेट फीस के आवेदन किया जा सकता है। हालांकि, जो छात्र पिछले सेमेस्टर या वर्ष के पाठ्यक्रमों के लिए दिसंबर 2024 की टर्म-एंड परीक्षा में शामिल हुए थे, लेकिन उनका परिणाम परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि तक घोषित नहीं हुआ है, वे परिणाम घोषित होने के बाद आवेदन कर सकते हैं।क्या है आवेदन प्रक्रिया
1. सबसे पहले उम्मीदवार IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
2. यहां होमपेज पर ‘जून 2025 टर्म-एंड परीक्षा के लिए आवेदन’ लिंक पर क्लिक करें।
3. फिर अपना एनरोलमेंट नंबर और प्रोग्राम सेलेक्ट करें।
4. इसके बाद परीक्षा फॉर्म भरें और सुनिश्चित करें कि सभी जानकारी सही है।
5. अब ऑनलाइन माध्यम से एग्जाम फीस का भुगतान करें।
6. अंत में फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट ले लें।