logo

कुपवाड़ा LoC के पास घुसपैठ की कोशिश, सुरक्षा बलों ने मार गिराये 3 आतंकी; एनकाउंटर जारी होने की खबर 

dp291.jpg

द फॉलोअप नेशनल डेस्क 

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर घुसपैठ के खिलाफ 2 अलग-अलग अभियानों में संभवत: 3 आतंकवादी मारे गए हैं। सेना ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सेना ने कहा कि खुफिया जानकारी मिलने के बाद बुधवार को मच्छल और तंगधार इलाकों में अभियान शुरू किया गया था। खबर लिखे जाने तक राजौरी में आतंकवादियों की मौजूदगी के बाद सुरक्षा बलों द्वारा गांव खेड़ी मोहरा लाठी और दंथल के सामान्य क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है।

मिली खबर के मुताबिक मुठभेड़ में कुल 3 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है। सुरक्षाबलों ने माछिल में 2 और तंगधार में एक आतंकी के मार गिराया है। कुपवाड़ा में अभी मुठभेड़ जारी है। वहीं, राजौरी में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर रखा है। सेना के हवाले से खबर मिली है कि इलाके में 2 से 3 आतंकी छिपे हो सकते हैं। मुठभेड़ खेड़ी मोहरा लाठी और दंथल इलाके में बुधवार देर रात शुरू हुई। ये जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने साझा की है। 


 

Tags - Infiltration Kupwara LoC security killed terrorists National News