द फॉलोअप नेशनल डेस्क
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बीच एक बड़ा हादसा हो गया है। मिली खबर के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के ऊना में हादसा हुआ है, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गयी। यहां रविवार को एक इनोवा गाड़ी जेजों खड्ड की तेज धारा में बह गई। इस सयम गाड़ी में 11 लोग सवार थे। इनमें से 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक व्यंक्ति अभी भी लापता बताया गया है। आसपास के लोगों की मदद से एक को बचा लिया गया है। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे के दौरान इनोवा चालक ने गाड़ी को खड्ड यानी गड्ढे से निकालने की कोशिश की। लेकिन गाड़ी पानी के तेज बहाव में बह गई। मरने वाले सभी लोग देहला निवासी बताए जा रहे हैं।
विवाह समारोह में जा रहे थे सभी लोग
एक अन्य खबर के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के यात्री पंजाब के नवांशहर में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी बीच गाड़ी में सवार लोग हादसे का शिकार हो गए। हादसे के समय जेजों के पास खड्ड में बारिश के पानी का बहाव तेज था। चालक की कोशिश के बावजूद वाहन पर से उसका नियंत्रण समाप्त हो गया।