द फॉलोअप डेस्क
भारतीय निशानेबाजों ने 29 सितंबर पेरू के लीमा में चल रही ISSF जूनियर विश्व चैंपियनशिप (राइफल/पिस्टल/शॉटगन) में पुरुषों और महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धाओं में टीम स्वर्ण पदक जीतकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। लेकिन इस दौरान एक निशानेबाज पर देर से पहुंचने के कारण दो अंक का जुर्माना लगाया गया।
उमेश चौधरी, प्रद्युम्न सिंह और मुकेश नेलवल्ली की जूनियर पुरुष टीम ने 1726 अंकों के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल में टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। भारतीय टीम दूसरा स्थान हासिल करने वाले रोमानिया से 10 अंक आगे रही। इसमें इटली ने 1707 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता।