logo

300 दिहाड़ी कमानेवाले जरी कारीगर को IT विभाग ने भेजा 114 करोड़ का नोटिस, क्या है पूरा मामला

ोो1.jpg

द फॉलोअप डेस्क
यूपी के बरेली से एक हैरतअंगेज खबर सामने आयी है। यहां दिन का 300-400 रुपये कमाने वाले एक जरी कारीगर ने लगभग 2 अरब 32 करोड़ का कारोबार कर लिया है। लेकिन अब आयकर ने इस कारीगर पर शिकंजा कसते हुए, उसे 114 करोड़ रुपये का नोटिस भेज दिया है। मगर इसमें गौर करने वाली बात यह है कि आयकर विभाग द्वारा जिस कारीगर को नोटिस भेजा गया है, उसे कारोबार और लेनदेन की कोई जानकारी नहीं है। इस मामले में जांच करने वाले अफसरों के होश तब उड़े, जब उन्हें असल मामले की जानकारी हुई। बता दें, इस मामले में ठगों ने दुबई में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बरेली के एक जरी कारीगर फूल मियां के दस्तावेज ले लिए थे। इसके बाद ठगों ने फूल मियां के नाम पर दिल्ली में कंपनी बना ली। इसी  बीच जब कंपनी ने लगभग 2.32 अरब रुपये का कारोबार कर लिया, तो आयकर विभाग से टैक्स चोरी का नोटिस मिलने पर इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद आरोपी जरी कारीगर को धमकी देने लगे, जिसकी शिकायत कारोबारी ने सिटी एसपी मानुष पारीक से की और रिपोर्ट दर्ज करवाई।कैसे हुआ मामले का खुलासा 
उक्त मामले का खुलासा तब हुआ, जब जरी कारोबारी को आयकर विभाग दिल्ली की ओर से नोटिस मिला। इस नोटिस में उनके आधार पर 2 अरब 32 करोड़ 21 लाख 22 हजार 861 रुपये का कारोबार होने की बात कही गई थी। 
आरोपियों ने उनके दस्तावेजों पर दिल्ली में हाई क्वाउड इंपेक्स नाम से कंपनी खोलकर यह कारोबार और टैक्स चोरी की थी। जब इस मामले में जरी कारीगर ने आरोपियों से बात की तो उन्होंने सबकुछ ठीक कराने का आश्वासन दिया, लेकिन फिर धमकी देने लगे। इस पर जरी कारीगर फूल मियां ने सिटी एसपी मानुष पारीक से शिकायत कर 3 आरोपियों के खिलाफ थाना किला में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

Tags - Income Tax Department Bareilly UP UP News UP latest updates