logo

J&K : आतंकी हमले से दहला गांदरबल, टनल वर्कर्स पर की अंधाधुंध फायरिंग; 7 की मौत और 5 घायल

terror_attack.jpg

द फॉलोअप डेस्क
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में रविवार को आतंकियों ने टनल में काम कर रहे वर्कर्स को अपना निशाना बनाया। आतंकियों के इस कायराना हमले में 7 बेगुनाहों की जान चली गई। आतंकी हमले में जान गंवाने वालों में 1 स्थानीय डॉक्टर सहित 6 टनल में काम करने वाले कर्मचारी शामिल हैं। इस दौरान मरने वालों में 5 लोग गैर-स्थानीय हैं, जिनमें 2 अधिकारी और 3 श्रमिक वर्ग के हैं। घटना को लेकर सीएम उमर अब्दुल्ला और गृह मंत्री अमित शाह ने भी प्रतिक्रिया दी है। 
बहरहाल, इस हमले में 5 वर्कर्स भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SKIMS) रेफर किया गया है। अटैक जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के सोनमर्ग में हुआ है। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।मौके पर गई 6 की जान
जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबल हमले को अंजाम देने वाले बुजदिल आतंकियों की तलाश कर रहे हैं। बता दें, आतंकी हमले में जान गंवाने वाले 6 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि एक की मौत अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में हुई। मिली जानकारी के अनुसार, यह हमला रात करीब 8.30 बजे उस वक्त हुआ जब सभी कर्मचारी खाना खाने के लिए मेस में इकट्ठा हुए थे।

एप्को नामक कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही है टनल का काम
शुरुआती जांच में जानकारी मिली है कि आतंकी हमले का शिकार हुए श्रमिक जेड मोड़ सुरंग पर काम कर रही निर्माण टीम का हिस्सा थे। जो मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले की गगनगीर घाटी को सोनमर्ग से जोड़ती है। आपको बता दें, इस टनल का काम उत्तर प्रदेश की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही है, जिसका नाम एप्को है। इस टनल को 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। फायरिंग में जली 2 गाड़ियां
सूचना के मुताबिक, 3 की संख्या में पहुंचे आतंकियों ने मेस में खाना खा रहे वर्कर्स पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। किसी के कुछ समझने से पहले आतंकी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे। इस दौरान आतंकियों की फायरिंग में 2 गाड़ियां जलकर खाक हो गई। सूत्रों की माने तो, इस
घटना को लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने अंजाम दिया है।

इन लोगों ने गंवाई आतंकी हमले में जान
1. गुरमीत सिंह (गुरदासपुर पंजाब)
2. डॉ. शाहनवाज 
3. अनिल कुमार शुक्ला
4. फहीम नजीर
5. शशि अबरोल
6. मोहम्मद हनीफ
7. कलीम

ये हुए घायल
1. इंदर यादव (35), बिहार (मजदूर)
2. मोहन लाल उम्र (45), कठुआ (मजदूर)
3. मुश्ताक अहमद लोन (25), प्रेंग
4. इश्फाक अहमद भट (30), सफापोरा
5. जगतार सिंह (36), कठुआ

Tags - Jammu Kashmir Ganderbal terrorist attack 7 killed 5 injured National News