logo

झांसी : मेडिकल कॉलेज हादसा, आज एक और बच्चे ने तोड़ा दम; परिजनों को योगी सरकार देगी 5-5 लाख रुपये मुआवजा

अस्पताल.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में आग लगने से कम से कम 10 नवजात शिशुओं की मौत के कुछ घंटों बाद, राज्य सरकार ने शनिवार को मृतकों के माता-पिता को पांच-पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की। उत्तर प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई NICU में आग लगने के दौरान बचाये गये बच्चोंी में एक बच्चे की उपचार के दौरान मौत हो गयी, जिससे मृत नवजातों की संख्या बढ़कर 11 हो गयी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।शुक्रवार रात करीब पौने 11 बजे महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई थी।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आग रात के करीब 10:30 बजे लगी थी। इसके बाद करीब 30 बच्चों के बचाया गया। लेकिन अंदर में जो बच्चे थे उनकी मौत दम घुटने और झुलसने से हो गयी। झांसी नगर क्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सभी बच्चों के शव को बाहर निकाला जा चुका है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे का संज्ञान लिया और अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी झांसी पहुंचकर हादसे की जांच की और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। इस हादसे के बाद झांसी पुलिस ने सोशल मीडिया पर बयान जारी किया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। झांसी के मंडल आयुक्त विमल दुबे ने बताया कि एनआईसीयू वार्ड में करीब 30 बच्चे थे, जिनमें से अधिकतर को बचा लिया गया है।

Tags - JHANSIJHANSIFIREACCIDENTHOSPITALCMYOGI