द फॉलोअप डेस्क
छत्तीसगढ़ के बीजापुर से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां करीब 2 दिनों से लापता एक पत्रकार का शव बरामद किया गया है। बता दें कि 'बस्तर जंक्शन' नाम का यूट्यूब चैनल चलाने वाले पत्रकार मुकेश चंद्राकर, जो एक राष्ट्रीय चैनल से भी जुड़े हुए थे, वो 1 जनवरी की रात से लापता थे। लेकिन 3 जनवरी की रात उनका शव बेहद बुरी हालत में एक ठेकेदार के कंपाउंड में बने सेप्टिक टैंक से मिला है। इस पर राज्य के पत्रकारों का कहना है कि मृतक मुकेश ने ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के खिलाफ सड़क निर्माण में कथित भ्रष्टाचार की रिपोर्ट की थी। इसी वजह से शायद उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि मृत पत्रकार की आखिरी लोकेशन भी ठेकेदार के यहां बने एक कंपाउंड की है।
बेरहमी से की गई पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या
घटना के संबंध में बस्तर IG सुंदरराज पी ने बताया कि इस मामले में पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं। साथ ही एक संदिग्ध को भी हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा पुलिस कई लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं, घटना को लेकर पुलिस की एक टीम दिल्ली भी रवाना की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, सेप्टिक टैंक से मिले शव की तस्वीरें भी सामने आयी हैं। लेकिन ये इतनी वीभत्स हैं कि उन्हें दिखाया नहीं जा सकता। इनमें नजर आ रहा है कि मुकेश के सिर पर गहरी चोट के है, जिससे साफ पता चल रहा है कि उनकी हत्या निर्मम तरीके से की गयी है।
वहीं, इसकी जानकारी देते हुए रायपुर के एक पत्रकार ने बताया कि पुलिस को तलाशी में नजर आया कि ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के कंपाउंड में क्रंकीट की ताजा ढलाई हुई थी। इसी पर पुलिस को शक हुआ क्योंकि मुकेश की आखिरी लोकेशन भी वहीं की थी। इस कारण आशंका होने पर पुलिस ने उस सेप्टिक टैंक की छत को खुदवाना शुरू किया। इसी दौरान सेप्टिक टैंक के अंदर से पुलिस ने मुकेश का शव बरामद किया। इसी वजह से पुलिस अब ऐसे कयास लगा रही है कि पत्रकार की हत्या में ठेकेदार शामिल होगा। यही कारण है कि सुरेश चंद्राकर के भाई को दिल्ली में हिरासत में लिया गया है। कैसे हुए घर से लापता
बता दें कि 32 वर्षीय मुकेश 1 जनवरी की शाम वे घर से निकले थे। लेकीन कुछ देर बाद उनका फोन बंद आने लगा। जब 2 जनवरी की शाम तक उनका फोन बंद रहा, तो इसके बाद उनके लापता होने की आशंका जताई गई और पुलिस को सूचना दी गई।
इस पर मुकेश के भाई यूकेश ने 2 जनवरी को थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। आवेदन मिलने के बाद बीजापुर पुलिस अधीक्षक (SP) ने एक टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की। इसी दौरान खोजबीन करते हुए 3 जनवरी की शाम बीजापुर के चट्टानपारा बस्ती में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के परिसर में एक सेप्टिक टैंक के अंदर से पत्रकार का शव बरामद किया गया।
हत्या के आरोपियों को करेंगे जल्द गिरफ्तार- एसपी
इस मामले पर बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि शाम 5 बजे सेप्टिक टैंक से मुकेश का शव बरामद किया गया है। इस मामले में जो भी संदिग्ध हैं, उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। पत्रकार की हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को हम जल्द गिरफ्तार करेंगे। इसके साथ ही पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा।
मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता ने लिया संज्ञान
पत्रकार मुकेश का शव मिलने के बाद छत्तीसगढ़ में हड़कंप मच गया, जिससे मामला मुख्यमंत्री तक पहुंच गया। ऐसे में मामले पर संज्ञान लेते हुए राज्य के सीएम विष्णुदेव साय ने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का समाचार अत्यंत दु:खद और हृदयविदारक है। मुकेश का जाना पत्रकारिता जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। इस घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने के निर्देश हमने दिए हैं।
इस मामले में कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव ने भी सरकार से उचित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा है कि इस मामले की गहराई से जांच कराई जाए। साथ ही दोषियों को बिना देरी किए कड़ी सजा दी जाए। इसे लेकर टीएस सिंह देव ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा है कि पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए।