द फॉलोअप डेस्क
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर जांच एजेंसियों के हाथ लगातार नए सुराग लग रहे हैं। अब हाल ही में उसकी पाकिस्तानी हैंडलर अली हसन के साथ एक कथित बातचीत सामने आई है, जिसमें वह इस्लामाबाद के प्रति अपने लगाव की बात करती नजर आती है। इससे पहले पुलिस को उसकी एक निजी डायरी भी मिली थी, जिसमें उसने पाकिस्तान और वहां के लोगों की जमकर तारीफ की थी।
‘ट्रैवल विद जो’ नाम से यूट्यूब पर ट्रैवल व्लॉग बनाने वाली ज्योति को पिछले सप्ताह हिसार पुलिस ने हिरासत में लिया था। जांच में सामने आया है कि पाकिस्तान दौरे के बाद से ही वह कथित रूप से आईएसआई एजेंट अली हसन के नियमित संपर्क में थी। पुलिस के अनुसार दोनों के बीच सोशल मीडिया पर कई बार संवाद हुआ।
अधिकारियों के अनुसार, 33 वर्षीय ज्योति ने एक चैट में हसन से कहा था, "मेरी शादी पाकिस्तान में ही किसी से करवा दो।" पुलिस का कहना है कि यह बयान उसकी मानसिक स्थिति और पाकिस्तान के प्रति झुकाव को दर्शाता है। इसके अतिरिक्त, ज्योति ने कई संवादों में कोडवर्ड्स का इस्तेमाल किया, जिनकी डिकोडिंग फिलहाल जारी है।
जांच में यह भी पता चला है कि ज्योति के चार बैंक खातों की जानकारी सामने आई है, जिनमें से एक में दुबई से ट्रांजेक्शन हुआ है। एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि इन खातों में पैसा किन स्रोतों से आया।
सूत्रों के अनुसार, ज्योति को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से जोड़ने में नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास के एक कर्मचारी, दानिश की भूमिका भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि हरियाणा में एक जानकार की मदद से वह दानिश से संपर्क में आई थी। इसी कड़ी में बाद में उसका संपर्क पाकिस्तानी एजेंटों से हुआ और उन्हीं के माध्यम से उसे पाकिस्तान का वीजा भी मिल गया। फिलहाल ज्योति पुलिस हिरासत में है। इंस्टाग्राम पर उसके एक लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। पुलिस और खुफिया एजेंसियां इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही हैं।