logo

कोलकाता होटल अग्निकांड : 14 की दर्दनाक मौत, जांच में जुटी पुलिस

पदूोत.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
कोलकाता में बीती रात एक होटल में अचानक भीषण आग लगने से कम से कम 14 लोगों की जान चली गई। यह हादसा रात करीब 8:15 बजे फलपट्टी मछुआ के पास स्थित एक होटल परिसर में हुआ। पुलिस और अग्निशमन विभाग के अनुसार, आग पर अब काबू पा लिया गया है, लेकिन राहत और बचाव अभियान अभी भी जारी है। कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज कुमार वर्मा ने पुष्टि की कि राहत कर्मियों ने घटनास्थल से 14 शव बरामद किए हैं। वहीं, दमकल कर्मियों ने होटल में फंसे कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। आग लगने के पीछे की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच टीम गठित कर दी गई है। यह आग रितुराज होटल में लगी है।


इस हादसे के बाद केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राज्य सरकार से तत्काल राहत पहुंचाने की अपील की। उन्होंने घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने और अग्नि सुरक्षा उपायों की सख्त निगरानी करने की मांग की, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। फिलहाल, पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुटी है, और पूरे घटनाक्रम को लेकर प्रशासनिक सतर्कता बढ़ा दी गई है।