logo

कोलकाता लेडी डॉक्टर रेप केस मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, क्या कहा पीड़िता के पिता ने  

sc181.jpg

द फॉलोअप नेशनल डेस्क 

कोलकाता लेडी डॉक्टर रेप केस का मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई 20 अगस्त को होगी। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में स्वतः संज्ञान लिया है। भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की पीठ 20 अगस्त को मामले की सुनवाई करेगी।

इधर, आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बलात्कार-हत्या मामले में मृत डॉक्टर के पिता ने कहा, "जांच चल रही है, उसका कोई नतीजा नहीं निकला है। हमें उम्मीद है कि हमें नतीजे मिलेंगे... विभाग या कॉलेज से किसी ने भी हमारा सहयोग नहीं किया। पूरा विभाग इसमें शामिल है। शान घाट पर तीन शव थे, लेकिन हमारी बेटी का शव पहले जला दिया गया। मुख्यमंत्री न्याय दिलाने की बात कर रही हैं, लेकिन फिर न्याय मांगने वाले आम लोगों को जेल में डालने की कोशिश की जा रही है। हम मुख्यमंत्री से संतुष्ट नहीं हैं। हमने कोई भी मुआवजा लेने से इनकार कर दिया है।"

Tags - rape caseLady docto National News