द फॉलोअप डेस्क
गुजरात के नर्मदा जिले में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (SoU) परिसर के जंगल सफारी में एक जंगली तेंदुआ घुस आया और एक काले हिरण (ब्लैकबक) को मार डाला। इस घटना के बाद, सदमे के कारण 7 अन्य काले हिरणों की भी मौत हो गई। वन विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को इस घटना की जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि तेंदुआ अभी तक पकड़ा नहीं गया है। पिछले 48 घंटों से वन विभाग के केवड़िया डिवीजन के अधिकारी तेंदुए की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। यह तेंदुआ 2 जनवरी की रात को एकता नगर में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास स्थित सरदार पटेल प्राणी उद्यान (जू) में घुसा था।
वन विभाग के अनुसार, यह तेंदुआ ब्लैकबक पर हमला करने और उसे शिकार बनाने के उद्देश्य से पार्क में घुसा था। इस हमले में कुल आठ ब्लैकबक मारे गए—एक तेंदुए के हमले में और बाकी सात ने कथित तौर पर सदमे के कारण दम तोड़ दिया।
इस घटना के बाद, पार्क को पर्यटकों के लिए कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था, लेकिन शनिवार को इसे फिर से खोल दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि तेंदुआ अभी भी पकड़ा नहीं गया है। यह तेंदुआ लगभग दो से तीन साल का उप-वयस्क है।
यह पहली बार है जब स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के जंगल सफारी में किसी जंगली तेंदुए के घुसने की घटना सामने आई है। तेंदुआ शाकाहारी जानवरों के क्षेत्र में घुसकर ब्लैकबक के घेरे में पहुंच गया।
केवड़िया के उप वन संरक्षक (DCF) अग्निवीर व्यास ने कहा कि जंगल सफारी के चारों ओर जंगल है, इसलिए तेंदुओं की आवाजाही आम बात है। हालांकि, यह पहली घटना है जब कोई जंगली तेंदुआ इस तरह सुरक्षित घेरे में घुस आया है।
वन विभाग के अधिकारी फिलहाल तेंदुए को पकड़ने के लिए नजर बनाए हुए हैं और सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं।