द फॉलोअपन नेशनल डेस्क
वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी को नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से छुट्टी दे दी गई है। उन्हें कल रात कुछ उम्र संबंधी जटिलताओं के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 96 वर्षीय नेता को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था। उनको शौच संबंधी कुछ शिकायतें थीं। बता दें कि 3 महीने पहले ही उनके घर जाकर राष्ट्रपति ने ‘भारत रत्न’ की उपाधि से सम्मानित किया था।
राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा रहे
लालकृष्ण आडवाणी ने राम मंदिर के निर्माण के लिए ऐतिहासिक रथ यात्रा की थी। इससे राम मंदिर के निर्माण के लिए जारी आंदोलन को नई ऊर्जा और उत्साह मिला था। माना जाता है कि भारत रत्न आडवाणी ने राम मंदिर के लिए रथ यात्रा निकाल कर बीजेपी की पूरी राजनीति को नई दिशा दी थी। वे डिप्टी पीएम के पद पर भी रहे।
आडवाणी की हालत स्थिर
मिली खबर के मुताबिक 96 वर्षीय बीजेपी नेता को एम्स में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था। एम्स से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "लालकृष्ण आडवाणी की हालत स्थिर है। यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी और जेरिएट्रिक मेडिसिन सहित विभिन्न विशेषज्ञता वाले डॉक्टरों की एक टीम उनकी जांच कर रही थी।"