द फॉलोअप डेस्क
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के सिंकदपुर गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने अपने ही मामा की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या में युवक के चचेरे भाई और दोस्त ने भी उसका साथ दिया। वजह हैरान करने वाली थी। युवक के अपनी मामी के साथ अवैध संबंध थे। जब मामा ने रिश्ते को लेकर पंचायत में डांटा, तो भतीजे ने उसे मारने की ठान ली।
मिली जानकारी के अनुसार 12 अप्रैल की सुबह गांववालों ने सड़क किनारे एक खून से लथपथ शव देखा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पास में एक गाड़ी खड़ी मिली, जिसके नंबर से मृतक की पहचान हुई। मृतक का नाम मचमहेंद्र प्रजापति (28) था। जांच में सामने आया कि मचमहेंद्र के भतीजे आकाश का उसकी पत्नी यानी मामी के साथ अवैध रिश्ता था। आकाश 2 बार मामी को लेकर घर से भाग चुका था, लेकिन हर बार पकड़ा जाता था। मामला इतना बढ़ गया कि गांव की पंचायत में दोनों को बुलाया गया। वहां मामा ने आकाश को जमकर डांटा और रिश्ते पर सख्त नाराजगी जताई।
पंचायत में मिली डांट और बेइज्जती से आकाश इतना आहत हुआ कि उसने मामा को रास्ते से हटाने की ठान ली। उसने अपने चचेरे भाई विजय और दोस्त रोहित के साथ मिलकर साजिश रची। तीनों ने मिलकर मचमहेंद्र को सुनसान जगह ले जाकर सिर पर पत्थर से वार कर मौत के घाट उतार दिया। शव मिलने के बाद पुलिस ने जब जांच की, तो संदेह के आधार पर आकाश, विजय और रोहित को हिरासत में लिया। पूछताछ में तीनों ने हत्या की बात कबूल कर ली। फिलहाल तीनों पुलिस की गिरफ्त में हैं और मामले में आगे की जांच जारी है।