logo

मंदिर में आतिशबाजी के दौरान बड़ा हादसा, जोरदार धमाके में 154 लोग घायल; 8 गंभीर

firee.jpg

द फॉलोअप डेस्क
केरल से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां एक मंदिर में पटाखों में आग लगने के कारण जोरदार धमाका हो गया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ, जब मंदिर में उत्सव के दौरान हजारों की भीड़ जमा थी। तभी मंदिर के पास पटाखों के स्टोरेज में अचानक आग लगने के कारण धमाका हो गया। यह घटना केरल के कासरगोड जिले में नीलेश्वरम के पास एक मंदिर में हुई है। वहीं, इस धमाके के दौरान उत्सव में शामिल होने आए 154 लोग घायल हो गए। इनमें से 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है।हादसे में घायल लोगों को कराया गया अस्पतालों में भर्ती
बता दें, मंदिर के पास ही पटाखों का गोदाम होने के कारण आग लग गई, इससे हादसा हुआ। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पुलिस को शक है कि वीरकावु मंदिर के पास आतिशबाजी स्टोरेज में आग लगने से दुर्घटना हुई। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। फिलहाल, आग लगने का असल कारण अब तक पता नहीं चल सका है। घटना की गंभीरता देखते हुए कलेक्टर और जिला पुलिस प्रमुख सहित जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने घटना से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं, हादसे में घायल हुए लोगों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने 2 आयोजकों को लिया हिरासत में
वहीं, इस मामले में केरल पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दौरान पुलिस ने  मंदिर में हो रहे उत्सव के 2 आयोजकों को हिरासत में ले लिया गया है। इसे लेकर कासरगोड जिला कलेक्टर ने पुष्टि की है कि आतिशबाजी के लिए अनुमति नहीं दी गई थी।


 

Tags - Major accident Kerala Temple 154 injured National News National News Update