द फॉलोअप डेस्क
ओडिशा के कटक जिले में शुक्रवार को एक बड़ा रेल हादसा हुआ, जहां बेंगलुरु-कामाख्या AC सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12251) के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना के बाद ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारियों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) और मेडिकल टीमों को मौके पर भेजा गया, जो राहत कार्य में जुटी हैं।
सभी यात्री सुरक्षित
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह हादसा कटक-नरगुंडी रेलवे सेक्शन में नरगुंडी स्टेशन के पास हुआ। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी के घायल होने की खबर नहीं है। हादसे के कारण इस रूट की रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं, लेकिन रेलवे प्रशासन यात्रा को जल्द से जल्द सुचारू रूप से बहाल करने के प्रयास में जुटा है।
ईस्ट कोस्ट रेलवे के CPRO ने दी जानकारी
ईस्ट कोस्ट रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) अशोक कुमार मिश्रा ने इस हादसे की पुष्टि करते हुए बताया, "ट्रेन के 11 AC कोच पटरी से उतर गए हैं, लेकिन सौभाग्य से कोई भी घायल नहीं हुआ है। सभी यात्री सुरक्षित हैं।" रेलवे प्रशासन मामले की जांच में जुटा है और जल्द ही ट्रेन परिचालन को सामान्य किए जाने की उम्मीद है।