द फॉलोअप डेस्क
आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में शनिवार को जोरदार विस्फोट हुआ, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, और घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि फैक्ट्री अवैध रूप से संचालित हो रही थी और सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विशेषज्ञों की टीम को बुलाया गया है।
मुख्यमंत्री ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। साथ ही, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राज्य में अवैध फैक्ट्रियों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाए।